Tecno Spark Go 2024 New Variant Launched: टेक्नो ने पिछले साल दिसंबर में स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन का अनावरण किया था। शुरुआत में कंपनी ने इस कॉन्फिगरेशन- 3GB + 64GB और 4GB + 64GB में लॉन्च किया था। ग्राहकों के बेहतर रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने भारत में इस फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद अब यह डिवाइस कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा।
Tecno Spark Go 2024 का नया वेरिएंट लॉन्च
टेक्नो ने स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 4GB वर्चुअल रैम विस्तार की भी सुविधा उपलब्ध है। यानी ग्राहकों इस फोन में 8GB तक रैम मिल सकता है। पहले से मौजूद दोनों मॉडल में स्टोरेज की क्षमता 64GB थी, जो अब नए मॉडल में बढ़कर 128 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः itel ने भारत में लॉन्च किए दो धांसू स्मार्टफोन, 24GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, जानें कीमत
Tecno Spark Go 2024 के नए वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने नए 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत मात्र 6,799 रुपये रखी है। ग्राहक इस नए Tecno Spark Go 2024 को 9 फरवरी से अमेजन से खरीद सकते हैं। यह मिस्टिक व्हाइट और ग्रेविटी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन पहले ही जैसे रखी है।
Tecno Spark Go 2024 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में सेंटर-एलाइन पंच-होल कटआउट डिस्प्ले है जो नोटिफिकेशन शो कर सकता है। स्क्रीन की साइज 6.56-इंच है जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
यह भी पढ़ेंः G24 Power के बाद एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा मोटोरोला, जारी किया टीजर
टेक्नो स्पार्क गो 2024 में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एआई लेंस के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। यह डिवाइस Unisoc T606 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।