Logo
Thomson Neo laptop Series: थॉमसन ने भारतीय बाजार में लैपटॉप की एक नई लाइनअप की घोषणा की है। कंपनी के थॉमसन नियो लैपटॉप इंटेल प्रोसेसर से लैस हैं।

Thomson Neo laptop Series: थॉमसन ने भारतीय बाजार में लैपटॉप की एक नई लाइनअप की घोषणा की है। कंपनी के थॉमसन नियो लैपटॉप इंटेल प्रोसेसर से लैस हैं और एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज मॉडल तक उपलब्ध हैं। तो यहाँ उनके स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिजाइन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

Thomson Neo laptop Series की कीमत और उपलब्धता
थॉमसन के नए लैपटॉप की भारत में घोषणा की गई है। इन लैपटॉप को लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। इनमें कई मॉडल शामिल हैं और उनकी कीमतें इस प्रकार हैं। 

इंटेल सेलेरॉन, 4GB रैम और 128GB SSD – 14,990 INR
इंटेल कोर i3 12th Gen, 8GB रैम और 256GB SSD – 26,990 INR
इंटेल कोर i3 12th Gen, 8GB रैम और 512GB SSD – 27,990 INR
इंटेल कोर i5 12th Gen 1235U, 8GB रैम और 512GB SSD – 37,999 INR
इंटेल कोर i5 12th Gen 1235U, 16GB रैम और 512GB SSD – 37,990 INR
इंटेल कोर i7 12th Gen 1255U, 16GB रैम और 512GB SSD – 43,999 INR

Thomson Neo laptop Series के स्पेसिफिकेशन
ब्रांड के नए लैपटॉप में एक शानदार डिस्प्ले है 15.6 इंच का डिस्प्ले जो स्लिम बेज़ल के साथ FHD रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है, सिवाय Intel Celeron वेरिएंट के जिसमें 14.1 इंच की स्क्रीन है। थॉमसन के Intel Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर वर्शन को Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेः- UPI One World: अब पेमेंट करना होगा आसान, भारत में शुरू हुई UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस; इन यूजर्स को मिलेगा लाभ 

ये सभी लैपटॉप विंडोज 11 होम ओएस पर चलते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में USB-C पोर्ट, DC इनपुट चार्जिंग जैक, HDMI पोर्ट, RJ45 ईथरनेट पोर्ट, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और दो USB 3.0 Gen 1 पोर्ट शामिल हैं। खरीदारों को इन लैपटॉप पर बैकलिट कीबोर्ड और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 2-मेगापिक्सल का वेबकैम भी मिलता है।

ये भी पढ़ेः- Poco F6 Deadpool Limited Edition: 12GB रैम के साथ नए अवतार में आ रहा पोको धांसू फोन; देखें फीचर 

5379487