Logo
U&i ने भारत में अपनी नई प्रोडक्ट सीरीज लॉन्च की, जिसमें वायरलेस नेकबैंड, TWS ईयरबड्स, पावरबैंक और पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं। जानें इन प्रोडक्ट्स की खासियतें और कीमत।

U&i ने भारत में अपनी चार नई प्रोडक्ट सीरीज लॉन्च की हैं। इसमें Dominator Series Neckband UINB-2304, Beats Series TWS 7650, Modern Series Powerbank UIPB-2151, और Innovative Series Portable Speaker UiBS-801 शामिल हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स शानदार फीचर्स और दमदार डिजाइन के साथ आते हैं। आइए इनकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Dominator Series Neckband (UINB-2304)
इसमें 35dB तक की एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) तकनीक दी गई है, जो आपको बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करती है। इस नेकबैंड में 100 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 600 घंटे का स्टैंडबाय टाइम है, जिससे इसे लंबे समय तक बिना किसी चिंता के इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा, Dominator Series Neckband IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसके साथ आने वाले मैग्नेटिक ईयरबड्स इसे सुरक्षित रखते हैं।

Beats Series TWS (7650)
Beats Series TWS ईयरबड्स 120 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं और इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ मैग्नेटिक डिजाइन भी है। इसके अलावा, गेमर्स के लिए इसमें 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड़ है। ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आवे इस ईयरबड्स में क्वाड माइक ENC का सपोर्ट मिलता है, जिससे क्लियर कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Modern Series Powerbank (UIPB-2151)
यह पावर बैंक डिवाइसों को तेजी से चार्ज करता है। क्योंकि इसमें PD + QC 22.5W आउटपुट है। इसमें 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है। Modern Series Powerbank में USB आउटपुट और टाइप-C इनपुट/आउटपुट जैसे पोर्ट हैं।

Innovative Series Portable Speaker (UiBS-801)
अगर आप तेज आवाज में म्यूजिक सुनने का शौकीन हैं, तो Innovative Series Portable Speaker आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें 30W पावरफुल आउटपुट और 20 घंटे की बैटरी बैकअप दी गई है। ब्लूटूथ 5.3 के जरिए यह आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इस पावरबैंक को चार्ज करने के लिए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल और स्टाइलिश लेदर बेल्ट भी है।

कीमत और उपलब्धता
U&i ये सभी प्रोडक्ट्स पूरे भारत में मोबाइल एसेसरी स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इनके कीमत इस प्रकार हैं:

  • Dominator Series Neckband: 1,099  रुपए
  • Beats Series TWS Earbuds: 799 रुपए
  • Modern Series Powerbank: 1,699 रुपए
  • Innovative Series Portable Speaker: 3,100 रुपए
mp Ad jindal steel jindal logo
5379487