Vivo G2 Smartphone Launched: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने बिना शोर-गुल के जी सीरीज (Vivo G Series) के अपने पहले डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस पहले फोन का नाम Vivo G2 रखा है। यह डिवाइस 90Hz डिस्प्ले, डाइमेंशन 6020 के साथ 5000mAh बैटरी सहित कई अन्य धांसू फीचर्स से लैस आता है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo G2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का LCD पैनल है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है। स्क्रीन 1612 x 720 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। हुड के तहत, विवो G2 में डाइमेंशन 6020 चिपसेट है, जिसे 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट दिया गया है।
15W चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में कैमरे के मोर्चे पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। हैंडसेट ओरिजिन ओएस 3-आधारित एंड्रॉयड 13 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में डुअल सिम, 5G, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलते हैं।
Vivo G2 के स्पेक्स और डिजाइन से पता चलता है कि यह Vivo Y36i का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसकी घोषणा दिसंबर 2023 में चीन में की गई थी।
यह भी पढ़ेंः रियलमी ने लॉन्च किया नोट सीरीज की अपना पहला Smartphone, कीमत मात्र 5,000 रुपये, देखें स्पेसिफिकेशन-फीचर्स
Vivo G2 की कीमत
सबसे पहले आपको बता दें कि, कंपनी ने वीवो जी 2 को चीनी बाजार में लॉन्च किया है। वीवो ने इस फोन को चीन में कुल चार वेरिएंट- 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,199 युआन (~Rs14,000; ~$167), 1,499 युआन (~Rs18,000; ~$210), 1,599 युआन (~Rs19,000;~$225), और 1,899 युआन (~Rs22,000; ~$265) है। यह केवल डीप सी ब्लैक कलर में आता है।