Logo
Vivo T2 5G, Vivo Y27 price slashed: वीवो ने अपने दो धाकड़ स्मार्टफोन- Vivo T2 5G और Vivo Y27 की कीमतों में भारी कटौती की है। ये दोनों डिवाइस जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं। यहां नई कीमतें और इन फोन्स की खासियतों की जानकारी दिए गए हैं।

Vivo T2 5G, Vivo Y27 price slashed: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने दो धाकड़ स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने जिन दो फोनों की कीमतों में कटौती की है उसमें Vivo T2 5G और Vivo Y27 शामिल है। ये दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आते हैं। चलिए दोनों डिवाइस की नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

Vivo T2 5G
वीवो ने पिछले साल अप्रैल में 6GB और 8GB रैम वाले दो वेरिएंट में Vivo T2 5G का अनावरण किया था। 128GB स्टोरेज से लैस दोनों मॉडल की लॉन्च के समय कीमत क्रमशः 18,999 रुपए और 20,999 रुपए थी। लेकिन, कंपनी ने दिसंबर 2023 में 3,000 रुपए की भारी कटौती की। इस कटौती के बाद से दोनों मॉडल क्रमशः 15,999 रुपए और 17,999 रुपए की संशोधित कीमतों के साथ उपलब्ध हैं।

यह स्मार्टफोन संशोधित कीमत के साथ Flipkart और Vivo India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। वीवो अपने Vivo T3 5G फोन को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

जहां तक बात, Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशन की है तो इसमें 6.38-इंच AMOLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले है जो 1300 निट्स ब्राइटनेस और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 44W रैपिड चार्जिंग के साथ 4,500mAh की पावरफुल बैटरी है। कैमरे के लिए इस वीवो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,  2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः 9,499 रुपये कीमत वाले Tecno के धाकड़ Smartphone की पहली सेल आज, 8GB रैम के साथ 23 OTT फ्री

Vivo Y27 की नई कीमत
वीवो ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद यह 12,999 रुपये की लॉन्च कीमत के बजाय 11,999 रुपये में उपलब्ध है। डिवाइस नई कीमत के साथ  फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो इंडिया (Vivo India) के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक SBI, YES Bank, IDFC FIRST Bank, Bank Of Baroda, DBS Bank, Federal Bank और IndusInd Bank Card का उपयोग करके 1,000 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Vivo Y27 के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो, आपको इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच IPS LCD FHD+ डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, एक हेलियो G85 चिप, 6GB तक वर्चुअल रैम मिलेगा। इसके अलावा,यह स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट फनटच OS 13 आधारित एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और एक IP54-रेटेड चेसिस की मिलता है।

5379487