Logo
Vivo Y19S Launch: वीवो ने अपना सस्ता फोन Vivo Y19S को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। फोन में 50MP कैमरा और 5,500mAh बैटरी मिलती है।

Vivo Y19S Launch: Vivo ने थाईलैंड में Vivo Y19s नाम से Y-सीरीज का अपना नया फोन लॉन्च किया है। यह Unisoc प्रोसेसर से लैस 4G फोन है। इसकी कुछ खासियतों में पंच-होल डिज़ाइन वाली 90Hz स्क्रीन, बड़ी बैटरी और नई RGB नोटिफिकेशन लाइट शामिल हैं। यहां हम लेटेस्ट Y19s के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...  

Vivo Y19s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo Y19s में 6.68-इंच का LCD पैनल है जो 1680 x 720 पिक्सल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। आउटडोर में बेहतर विज़िबिलिटी के लिए, स्क्रीन 1,000nits तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। सेल्फी के लिए, इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

पीछे की तरफ, Vivo Y19s में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल-एलईडी फ्लैश, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। कैमरों के पीछे अलग-अलग रंगों में चमकती हुई रिंग के आकार की नोटिफिकेशन लाइट है।

ये भी पढ़ेः- iQOO 13 की जल्द होगी भारत में एंट्री: 50MP कैमरा के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले; कलर ऑप्शन से भी उठा पर्दा 

15W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6GB रैम 
हुड के नीचे, Vivo Y19s में Unisoc T612 चिपसेट, 6 GB तक LPDDR4x रैम और 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। फोन में 6 GB तक वर्चुअल रैम और ज़्यादा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Y19s FunTouch OS 14-आधारित Android 14 के साथ प्रीलोडेड आता है। डिवाइस पर उपलब्ध अन्य विशेषताओं में साइड-फेसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल स्पीकर, USB-C पोर्ट, डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2 और GPS शामिल हैं। अंत में, फोन का डायमेंशन 165.75 x 76.10 x 8.10 मिमी है और इसका वजन 198 ग्राम है।

थाईलैंड में Vivo Y19s की कीमत
Vivo Y19s के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 4,399 THB (लगभग 10,956 रुपए) है। इसके 6GB+128GB एडिशन की कीमत 4,999 THB (लगभग 12,220 रुपए) है। खरीदार ग्लॉसी ब्लैक, पर्ल स्लिवर और ग्लेशियर ब्लू जैसे रंगों में से चुन सकते हैं।

5379487