Logo
Vivo T3 5G Launch In India : वीवो ने अपना मिड रेंज फोन Vivo T3 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें दो वेरिएंट दिए गए हैं। कंपनी ने फोन की सेल को लेकर भी खुलासा कर दिया है।

Vivo T3 5G Launch In India : Vivo T3 5G भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है। ये मिड रेंड फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। फोन में अमोल्ड डिस्प्ले आता है। इसके साथ फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। भारत में इस महीने के बाद फोन की बिक्री शुरू की जाएगी। 

भारत में Vivo T3 5G की कीमत, उपलब्धता
वीवो T3 5G को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए, 8GB + 256GB की कीमत 21,999 तय की गई है। फोन 27 मार्च दोपहर 12 बजे से वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें : iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की सेल शुरू, दमदार खूबियों से लैस फोन मिल रहा 2 हजार सस्ता

Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo T3 5G में 6.67-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फनटचओएस 14 के साथ आता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसके रियर में दो कैमरा दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट से 50 मेगापिक्सल का IMX882 होगा, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  Vivo T3 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिलती है। फोन में वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
 

5379487