Vivo T3 5G Sale Starts In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने हाल ही में अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब, यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी इस फोन की पहली सेल पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस प्रदान कर रही है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए वीवा का यह फोन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यहां हम वीवो टी 3 5जी की कीमत, ऑफर्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे रहे हैं।
Vivo T3 5G Sale Starts In India: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
वीवा का T3 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 21,999 रुपए है। जहां तक बात ऑफर्स की है तो SBI, ICICI और HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए की तत्काल छूट का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, 2,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है, हालांकि इसे कार्ड छूट के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। एक और खास ऑफर ये है कि अगर आप इस फोन को वीवो स्टोर के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको Vivo XE710 इयरफोन फ्री में मिलेगा।
When it comes to #GenTurbo, there's no time like now, and right now it's time to go wow! The all-new #vivoT3 5G is now available on Flipkart! Get your hands on it today, so you can level up and #GetSetTurbo!https://t.co/NnX6bAxDRc#vivoT3 #5G #vivoSeriesT #GetSetTurbo… pic.twitter.com/9sQRxzjMfQ
— vivo India (@Vivo_India) March 27, 2024
Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 x 1080 रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिप से लैस आता है, जिसे 8GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः 12 हजार से कम होगी Realme 12x 5G की कीमत, इस दिन होगा लॉन्च
कैमरे के मोर्चे पर, वीवो टी 3 5जी में आपको फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी Sony IMX882 सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः 50MP फ्रंट कैमरा, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ सैमसंग का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत
अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है। डिवाइस 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिला है।