Logo
Vivo T3 Pro 5G Launch in india: वीवो ने अपना नया फोन Vivo T3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलता है। यहां हम फोन की कीमत और स्पेक्स बता रहे हैं..

Vivo T3 Pro 5G Launch in india: दिग्गज टेक कंपनी वीवो ने अपना धांसू फोन Vivo T3 Pro 5G  को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में ब्राइट डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा स्लिम बॉडी मिलती है। इतना ही ये फोन 820K+ AnTuTu Score के साथ शोकेस किया गया है। ऐसे में यदि आप भी इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए एक बार इस फोन की कीमत और स्पेक्स पर नजर डाल लेते हैं। 

लॉन्च हुआ वीवो का ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन 
वीवो ने आज यानी 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे Vivo T3 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट का ये पहला फोन है, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन का कहना है कि डिवाइस में 6.78 इंच का ब्राइट डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन शामिल है। इस हैंडसेट को 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है। 

ये भी पढ़ेः- OnePlus 13: 100W वायर्ड चार्जिंग, 5400mAh बैटरी वाले फोन की जल्द होगी एंट्री; लॉन्च से पहले सामने आई पूरी डिटेल 

अल्ट्रा स्लिम बॉडी 
यदि आपको स्लिम फोन पसंद है तो ये नया वीवो फोन आपको पसंद आ सकता है। इस फोन को 7.49 इंच अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ पेश किया गया है।  वीवो टी3 प्रो 5जी दो कलर ऑप्शन सैंडस्टोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन में उपलब्ध है।

धांसू बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर 
परफॉरमेंस के लिए, वीवो टी3 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC का उपयोग किया गया है, जिसे एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। प्रोसेसर को TMSC की 4nm प्रक्रिया के साथ बनाया गया है और यह 820000 से अधिक का एंटूटू स्कोर देने का दावा करता है। वहीं फोन में पावर के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ेः- Honor Magic 7 Pro: 200MP कैमरा वाले फोन की नवंबर में होगी एंट्री; लॉन्च से पहले लीक हुई पूरी डिटेल   

50MP Sony कैमरा
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन को डुअल-कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसमें सोनी IMX882 सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP का मुख्य कैमरा है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है।

Vivo T3 Pro 5G कितनी है कीमत? 
वीवो ने अपने इस लेटेस्ट फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इनमें 8GB+256GB और 8GB+128GB मॉडल शामिल है। फोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट 8GB+256GB को 31,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन ग्राहक फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत 15 फीसदी सीधी छूट के बाद 26,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। वहीं फोन के बेसिक वेरिएंट को 29,999 रुपए में पेश किया गया है। इसे भी आप 16 प्रतिशत की छूट के बाद 24,999 रुपए में खऱीद सकते है। 

इतना ही नहीं फोन को 03 सितंबर से 04 सितंबर 2024 तक केवल ई-स्टोर पर एचडीएफसी/आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर आपको 3000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इससे इस अल्ट्रा स्लिम फोन को आप बंपर छूट के साथ अपना बना सकते हैं। 

5379487