Vivo T3 Pro 5G sale live: वीवो ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। खास बात है कि फोन की पहली सेल में ग्राहकों को स्पेशल बैंक ऑफर दिया जा रहा है। यह फोन कर्व्ड ऑम्लेड डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। चलिए अब इस लेटेस्ट फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स पर भी नजर डाल लेते हैं।
Vivo T3 Pro 5G: पहली सेल लाइव
Vivo T3 Pro फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इसमें 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट शामिल है। इसके बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 24,999 रुपये है और टॉप वेरिएंट 256GB की कीमत 26,999 रुपये है। फोन के दोनों ही वेरिएंट की सेल आज से फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। खास बात है कि पहली सेल में फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड के माध्यम से खरीदने पर आपको 3000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं 3000 रुपये का फ्लैट एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः- Vivo के तीन नए फोन की जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी समेत सभी डिटेल्स लीक
इसके अलावा फोन को एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 5 प्रतिशत का अलग से कैशबैक भी मिल रहा है। साथ ही फोन को ग्राहक केवल 4,500 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
Vivo T3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo T3 Pro 5G फोन में स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 चिपसेट का उपयोग किया गया है। इससे फोन अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसे एड्रेनो 720 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। बात करें डिस्प्ले की तो फोन में 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120हर्टज रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले को 1080 x 2392 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है। मजबूती के लि फोन की डिस्प्ले को शॉट जेनसनेशन प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
ये भी पढ़ेः-OnePlus Nord Buds 3 की 17 सितंबर होगी एंट्री: कम दाम में मिलेगा शानदार साउंड और ANC फीचर
आप्टेक्स के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का रियर कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16MP का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन में 5,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये फोन महज 21 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इतना ही नहीं Vivo T3 Pro 5G फोन को 7.5W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिला हुआ है।