Vivo T3 Ultra Price in India: वीवो भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो Vivo T3 Ultra होने वाला है। यह आगामी डिवाइस Vivo T3 Series का हिस्सा होगा। संभावना है कि कंपनी Vivo T3 Ultra अगले महीने यानी सितंबर, 2024 में लॉन्च हो सकता है। वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा जा चुका है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है।
Vivo T3 Ultra की लॉन्च डेट और कीमत
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो टी3 अल्ट्रा को सितंबर,2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्ट में किसी सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।
टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में दावा किया कि देश में वीवो T3 अल्ट्रा की कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए 30,999 रुपए से शुरू हो सकती है, जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट क्रमशः 32,999 रुपए और 34,999 रुपए की कीमत के साथ आ सकते हैं। टिपस्टर के मुताबिक, फोन को फ्रॉस्ट ग्रीन और लूना ग्रे कलरवे में पेश किया जा सकता है।
Exclusive 🌟
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 28, 2024
Vivo T3 ultra
8GB+128GB 💰 30,999
8GB+256GB 💰 ₹32,999
12GB+256GB 💰 ₹34,999
Colour options
Lunar gray
Frost green#Vivo #VivoT3Ultra
एक अन्य टिप्सटर संजू चौधरी (@saaaanjjjuuu) ने कहा है कि ऑफर सहित वीवो T3 अल्ट्रा को 27,999 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध हो सकता है। संजू चौधरी ने डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 40 Series 50MP सेल्फी कैंमरा और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo T3 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वीवो T3 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर हो सकता है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए अल्ट्रा-स्लिम, IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: 50MP डुअल कैमरा, 12GB रैम वाले Motoroal के दो सस्ते फोन लॉन्च, चेक करें फीचर्स-कीमत
इस बीच, टिप्सटर संजू चौधरी ने कहा है कि वीवो T3 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 6.77 इंच की स्क्रीन होगी। कैमरे के मोर्चे पर, Vivo T3 Ultra में रियर में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा हो सकता है, जबकि फ्रंट कैमरा में 16 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।
Vivo T3 Ultra Possible Specifications 😀
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) August 28, 2024
- 6.77 "Curved AMOLED 120Hz 4500 nits peak
- 50MP SONY sensor (OIS) + 8MP UW + 16MP front
- Mediatek Dimensity 9200+ (4 nm)
- 5500mAh+ 80W
- IP64 + Dual Speaker
- In-display fingerprint
- Two color options
- RAM 8/12 GB ROM 128/256 GB… pic.twitter.com/o2sOozkv1k
टिपस्टर के अनुसार, वीवो T3 अल्ट्रा में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी हो सकती है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। फोन में डुअल स्पीकर मिलने की भी संभावना है। संजू चौधरी (@saaaanjjjuuu) ने ये भी दावा किया है कि फोन में IP64-रेटेड बिल्ड हो सकता है।
इसके इतर, आपको बता दें कि वीवो ने 27 अगस्त को भारत में वीवो टी3 प्रो वेरिएंट को लॉन्च किया है। Vivo T3 Pro के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।