Logo
Vivo T3x 5G Review: 2 दिन पहले लॉन्च हुए Vivo T3x 5G स्मार्टफोन का आज हम रिव्यू कर रहे हैं। बजट सेगमेंट होने के बावजूद इसमें काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलते हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Vivo T3x 5G Review: वीवो ने हाल ही में अपना बजट सेगमेंट फोन लॉन्च किया। फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 16,499 रुपए है, हांलाकि इसे डिस्काउंट रेट में 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके खास स्पेसिफिकेशन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर है। इसके अलावा 44W चार्जिंग स्पीड के साथ 6000mAh की बैटरी है। वहीं, 8GB की रैम मिलती है। आज हम इस फोन का रिव्यू करेंगे ताकि आप इसे खरीदने से पहले जान लो कि 15000 से 16000 की रेंज में इस फोन को खरीदा जा सकता है या नहीं। 

कैसी है डिजाइन
फोन की डिजाइन आपको निराश नहीं करेगी। इसमें Crimson Bliss और Celestial Green कलर मिलते हैं। इसका डिजाइन बहुत प्रीमियम है। Vivo T2x 5G में रेक्टैंग्युलर कैमरा डिजाइन था, जो इतना खास नहीं था। लेकिन इस बार वीवो ने डिजाइन पर खासा काम किया है और बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल ऑफर किया है। फोन का ओवरऑल डिजाइन बढ़िया है।

बात डिस्प्ले की 
बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 6.72 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है। यह वीडियो और गेमिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस देती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। तेज धूप में डिस्प्ले थोड़ा अनविजिबल होता है। 120hz रिफ्रेश रेट के साथ गेमिंग ज्यादा अच्छा काम नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: Adobe ने लॉन्च किया कमाल का फ्री मोबाइल ऐप, फोटो-वीडियो के साथ एडिट कर सकेंगे templates; ऐसे करें डाउनलोड 

कैसा है परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बेस्ट है, क्योंकि इसमें 16,000 रुपये में 4nm पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगाया गया है। जो वाकई इसे अन्य सेगमेंट स्मार्टफोन से अलग बना देता है। चिपसेट को Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। चिपसेट और जीपीयू मिलकर अच्छा काम करते हैं इसलिए इसे वैल्यू फोर मनी माना जा सकता है। इसका AnTuTu Score 561250+ आता है।

बैटरी परफॉर्मेंस 
फोन में पावरफुल बैटरी मिलती है। इसमें 44 वॉट के फ्लैश चार्जर से चार्ज होने वाली 6,000 mAh बैटरी दी गई है। यह एक से डेढ़ दिन आराम से चल जाती है। वहीं, गेमिंग पर भी बैटरी 7 से 8 घंटे आराम से चल जाएगी। वैसे कंपनी ने क्लेम किया है कि फोन में 9.32 घंटे तक सिंगल चार्ज में गेम खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Realme C65 5G: सबसे सस्ता 5G फोन लाएगा रियलमी, जानें क्या है कंपनी का मकसद और कैसे फीचर मिलेंगे

कैमरा परफॉर्मेंस 
फोन का कैमरा एवरेज परफॉर्मेंस देता है। 50MP मेन और 2MP बोकेह लेंस लगाया गया है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 1080p@30fps के साथ 8MP का सेंसर फोन में मिलता है।

रिव्यू कंक्लूजन 
15 से 16 हजार कीमत में फोन में अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। नॉर्मल टास्किंग और डेली यूज के लिए यह फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन में कुछ स्पेसिफिकेशन वाकई शानदार हैं। 

5379487