Logo
Vivo T3x 5G Sale Live: वीवो ने हाल ही में भारत में T3x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो आज यानी 24 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी पहली सेल में इस फोन पर 1,500 रुपए तक की बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

Vivo T3x 5G Sale Live: वीवो ने पिछले हफ्ते अपने Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो आज यानी 24 अप्रैल, 2024 से सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी लॉन्च ऑफर्स के तहत इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए तक की बैंक छूट भी दे रही है। Vivo T3x 5G में स्नैपड्रैगन चिपसेट, सुपर-स्मूथ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप है। कुल मिलाकर बजट सेगमेंट में यह एक बेहतरीन 5G फोन साबित हो सकता है। यहां इसकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी है।

Vivo T3x 5G की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
वीवो टी3 एक्स 5G आज (24 अप्रैल, 2024) दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो के ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। यह स्मार्टफोन सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस कलर ऑप्शन में आता है। भारत में Vivo T3x 5G के बेस 4GB/128GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपए है। जबकि, 6GB/128GB और 8GB/128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः 14,999 रुपए और 16,499 रुपए है।

जहां तक बात ऑफर्स की है तो कंपनी एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्ड के माध्यम से Vivo T3x 5G की खरीदारों को 1,500 रुपए तक की तत्काल छूट दे रही है। इसका मतलब है कि इच्छुक ग्राहक बैंक छूट का लाभ लेकर इस फोन को 11,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। अब, आइए वीवो के इस धांसू फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः JioCinema ला रहा धमाकेदार प्लान्स, बिना किसी ऐड-ब्रेक के देख पाएंगे अपने पसंदीदा शो, जानें डिटेल्स

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन
यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ Vivo T3x 5G में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD स्क्रीन है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 393 PPI और पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट रेटेड है।

कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP प्राइमरी सेंसर और 2 MP बोकेह कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.05 अपर्चर वाला 8 MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः Lava Prowatch ZN और Prowatch VN लॉन्च; 26 अप्रैल को पहली सेल, जानें कीमत

Vivo T3x 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है। इसके अलावा, डिवाइस को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग भी मिली है।

5379487