Vivo T4x 5G Launch Timeline: वीवो भारत में नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को नाम Vivo T4x 5G है। इस हैंडसेट को पहले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे संकेत मिलते है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। अब, एक नई रिपोर्ट ने इसके संभावित लॉन्च टाइमलाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। इससे फोन के कलर वेरिएंट, कीमत, डिजाइन और एलिमेंट्स जैसी मुख्य विशेषताओं से पर्दा उठ गया है।
बता दें, वीवो इस अपकमिंग हैंडसेट को Vivo T3x 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर करेगा, जिसे अप्रैल 2024 में Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। चलिए अब आगामी Vivo T4x 5G के लीक फीचर्स पर एक नजर डाल लेते हैं। आइए देखें...
ये भी पढ़े-ः QOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro जल्द होंगे लॉन्च: 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स; देखें डिटेल
Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च टाइमलाइन और कीमत
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G भारत में मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अब तक कोई सटीक लॉन्च डेट नहीं दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन Rs. 15,000 के आसपास की कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जो पिछले मॉडल की कीमत के समान है।
ये भी पढ़े-ः Tecno Pova 6 5G जल्द होगा लॉन्च: बजट दाम में मिलेगा 108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले; देखें डिटेल
Vivo T4x 5G फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होगी। मौजूदा Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बैटरी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह फोन भारत में Pronto Purple और Marine Blue रंगों में उपलब्ध हो सकता है।
Vivo T4x 5G के डिज़ाइन में एक Dynamic Light फीचर शामिल हो सकता है, जो विभिन्न नोटिफिकेशंस को दर्शाने के लिए अलग-अलग कलर्स की लाइट के साथ नोटिफाई करेगा। फोन के बारे में अन्य कोई विशेष जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन हम अगले कुछ दिनों में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।