Vivo V29e receives Price Cuts In India: वीवो ने पिछले साल अगस्त के अंत में भारत में अपने V29e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के छह महीने बाद अब कंपनी ने फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। कीमत में कटौती की घोषणा इस सप्ताह के अंत में वीवो V30 सीरीज के लॉन्च (Vivo V30 Series Launch In India) से कुछ दिन पहले की गई है। आइए डिवाइस की नई कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V29e की भारत में हमेशा के लिए कम हो गई कीमत
वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंटः 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है। लॉन्च के समय इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹26,999 और ₹28,999 रुपए रखी गई है। लेकिन अब इनकी कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की गई है, जिससे इसके 128GB वेरिएंट की कीमत घटकर ₹25,999 रुपए, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत ₹27,999 रुपए हो गई है। नई कीमतें हैंडसेट के आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू दोनों कलर ऑप्शन पर लागू हैं।
इसके अलावा, इच्छुक ग्राहक विभिन्न बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करके ₹2,000 का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक सभी ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए अपने स्थानीय रिटेल स्टोर्स से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! ऑनर की धांसू वॉच की सेल शुरू, 12 दिनों तक बैटरी लाइफ के साथ कई दमदार फीचर्स
Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन स्पेसिफिकेशन
वीवो वी 29 ई में 6.78 इंच 10 बिट कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल तक ऑफर करता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 44W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः होश उड़ाने आया सैमसंग का नया 5G फोन, कीमत मात्र इतनी
डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS असिस्टेड 64MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें ऑटोफोकस के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 को बूट करता है। वीवो के इस फोन का वजन 180.5 ग्राम है और यह 7.57mm पतला है।