Logo
Vivo V30 5G Launch Soon: वीवो V30 5G सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच एक लीक में Vivo V30 5G के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हुआ है।

Vivo V30 5G Launch Soon: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड हाल ही में अपने एक्स 10 सीरीज को लॉन्च किया है। अब, कंपनी Vivo V30 5G सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि इस लाइनअप में कई मॉडल शामिल है। अपकमिंग लाइनअप को आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है। अब, जाने-माने टिपस्टर पारस गुगलानी ने V30 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इसके डिजाइन का खुलासा किया है।

Vivo V30 5G के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन
टिप्सटर ने Vivo V30 5G की जानकारी X (पूर्व में Twitter) प्लेटफॉर्म पर साझा की है। फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Vivo S18 जैसा ही दिखता है। इसके बैक पैनल पर एक रेक्टेंगुलर आइसलैंड (rectangular island) है, जिसके ऊपरी हिस्से में कैमरा सेंसर के साथ एक स्क्वैरिश मॉड्यूल है और निचले हिस्से में ट्विन LED लाइटिंग सेटअप है। डिवाइस के फ्रंट में सेंटर में पंच-होल कटआउट के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसकी पुष्टि आधिकारिक टीजर से भी होती है।

पारस गुगलानी द्वारा शेयर किए गए जानकारी के मुताबिक, Vivo V30 5G का ग्लोबल वेरिएंट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 12GB वर्चुअल रैम के साथ 12GB रैम होगा। यह डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ Moto G24 Power भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

गुगलानी के मुताबिक, स्मार्टफोन ओसियन ब्लू और एलिगेंट ब्लैक कलर में आएगा। इसका वजन 185 ग्राम होगा। टिपस्टर का कहना है कि Vivo V30 5G जल्द ही वैश्विक बाजार में लॉन्च हो सकता है।

Vivo X100 5G Series के बारे में
आपको बता दें कि, वीवो ने हाल ही में वीवो एक्स 100 सीरीज (Vivo X100 5G Series) को भारत में लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Vivo X100 5G और Vivo X100 5G Pro शामिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 63,999 रुपये रखी है। इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें।

5379487