Vivo V30 5G Launched: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चुपके से वैश्विक बाजार के लिए Vivo V30 को लॉन्च कर दिया। हालांकि, कंपनी ने वर्तमान में इसकी कीमत की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन वीवो ने कहा है कि आने वाले दिनों इस फोन को 30 देशों में पेश किया जाएगा। इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हैं।
Vivo V30 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो V30 में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED पैनल है, जिसके बीच सेंटर में पंच-होल है। स्क्रीन 1280 x 2800 पिक्सल का 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह फनटच OS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप ऑनबोर्ड के साथ चीन के बाहर लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। कंपनी इस डिवाइस को अलग-अलग देशों में विभिन्न स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। डिवाइस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। इतना ही नहीं वीवो के इस फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ेंः 8 फरवरी को लॉन्च होंगे दो दमदार स्मार्टफोन, एक में 16GB रैम, दूसरा 256GB स्टोरेज से होगा लैस
मिलेगा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
कैमरे के मोर्चे पर, Vivo V30 में सामने की तरफ ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV50E सेल्फी कैमरा है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक ऑरा LED फ्लैश है, जो स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट सपोर्ट से लैस है।
वीवो का यह स्मार्टफोन IP54 रेटेड चेसिस के साथ आता है, जिसकी मोटाई 7.45mm है और इसका वजन लगभग 186 ग्राम है। यह नोबल ब्लैक, ब्लूम व्हाइट, वेविंग एक्वा और लश ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।