Vivo V30 Series Launch Soon: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में वीवो वी30 सीरीज के लॉन्च को टीज किया है। नई लाइनअप पहले से ही अन्य बाजारों में एंट्री कर रही है और अब, फ्लिपकार्ट के माध्यम से इसे भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। तो आइए Vivo V30 सीरीज के बारे में अब तक सामने जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V30 Series भारत में जल्द होगा लॉन्च
कंपनी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टीजर से पुष्टि होती है कि डिवाइस Zeiss-ब्रांडेड लेंस के साथ आएगा। दूसरी ओर, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन बिक्री के लिए इसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। सामने आए इमेज पोस्टर से पता चलता है कि V30 लाइनअप Zeiss ट्यून किए गए कैमरे से लैस हैं। यह पहली बार है कि Vivo के V Series मॉडल में Zeiss को-इंजीनियर्ड कैमरे शामिल हैं।
Ready to embrace ZEISS and vivo V30 Series together? Stay Tuned.
— vivo India (@Vivo_India) February 23, 2024
Know more https://t.co/yMYvYk59c4#BeThePro #DesignPro #PROtraits #vivoV30Series pic.twitter.com/quUvv99aKu
आपको बता दें कि, Vivo V30 Series के Vivo V30 और V30 Pro मॉडल को 28 फरवरी को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। Vivo V30 का आधिकारिक तौर पर इस सप्ताह की शुरुआत में वैश्विक बाजार में अनावरण किया गया था। इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ चुके हैं और उम्मीद है कि भारतीय मॉडल इसी स्पेक्स के साथ आ सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः गर्दा उड़ाने आ रहा रियलमी का नया Smartphone, मिलेगा 50MP कैमरा
Vivo V30 Series के स्पेसिफिकेशन
वीवो V30 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। प्रो मॉडल को हाल ही में NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था। Zeiss कैमरा सिस्टम के साथ, अपकमिंग V30 प्रो छह Zeiss स्टाइल पोर्ट्रेट मोड भी पेश करेगा, जिसमें सिने-फ्लेयर पोर्ट्रेट, सिनेमैटिक, बायोटार, प्लानर, डिस्टैगन और सोनार शामिल हैं। आने वाले दिनों में अपकमिंग लाइनअप के अन्य स्पेकिक्स सामने आ सकते हैं। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए haribhoomi.com के साथ बने रहें।