Vivo V30 Series Price In India: वीवो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 7 मार्च को अपने Vivo V30 Series स्मार्टफोन का अनावरण करेगा। लाइनअप में दो मॉडल- Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल होंगे। अब, लॉन्च से पहले एक लीक में दोनों फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। ये लीक टिपस्टर अभिषेक यादव की ओर से आई है।
Vivo V30 Series की कीमत लीक
अभिषेक यादव ने अपकमिंग वीवो वी 30 सीरीज की कीमत का खुलासा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया। टिपस्टर का दावा है कि Vivo V30 Pro के 8GB/256GB वेरिएंट के लिए भारतीय बाजार में कीमत 41,999 रुपए होगी, जबकि Vivo V30 33,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
Exclusive 🌟
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 1, 2024
Vivo V30 and V30 Pro price. 💰
Vivo V30 💰 ₹33,999
Vivo V30 Pro 💰 ₹41,999
Vivo V30 Pro
📱 6.78" 1.5K OLED display
120Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 8200
📸 50MP Zeiss Sony IMX816 OIS main+ 50MP VCS Sony IMX920 OIS+ 50MP wide angle rear camera
📷 50MP… pic.twitter.com/0wTD0F1dob
Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन
वीवो V30 में FHD+ रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले है और यह स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 SoC से लैस होगा। यह 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। साथ ही संभावना है कि डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS पर काम करेगा और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। डिवाइस को 50MP का फ्रंट कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी के साथ भी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Motorola का फोन हुआ सस्ता, पूरे ₹4500 की छूट पर ले जाएं घर, नहीं मिलेगा मौका दोबारा
Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन
V30 Pro मॉडल में समान 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, लेकिन यह हाई 1.5k रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से लैस होगा, जिसे जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा और इसमें 50MP मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फिलहाल अन्य स्पेक्स अभी सामने नहीं आए हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।