Vivo V30 Series Launched In India: वीवो ने आज यानी 7 मार्च को भारतीय बाजार में वीवो वी 30 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। इस लाइनअप में दो मॉडल पेश किए हैं, जिनमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग लेना भी शुरू दिया है। ग्राहक फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट के माध्यम से नए स्मार्टफोन को बुक कर सकते हैं। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V30 और Vivo V30 Pro की भारत में कीमत
वीवो ने प्रो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट शामिल है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 41,999 और 46,999 रुपए है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस पर कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिसका लाभ लेकर फोन की कीमत और भी कम की जा सकती है। दूसरी तरफ, Vivo V30 को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 33,999 रुपए है। अन्य दो मॉडल 8GB+256GB और 12GB+256GB के साथ आते हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 35,999 रुपए और 37,999 रुपए है।
With the vivo V30 Series, no moment is an ordinary moment.
— vivo India (@Vivo_India) March 7, 2024
Pre-book the all-new vivo V30 Series and #BeThePro.
P.S. Amazing launch offers await you. Pre-book now! https://t.co/ze1OWezAOX#BeThePro#vivoV30Series #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/2YjVl5hXUE
लॉन्च ऑफर
वीवो एचडीएफसी और एसबीआई बैंक कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत तत्काल कैशबैक भी दे रहा है। इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस के तहत अतिरिक्त 4,000 रुपए की छूट मिल रही है। डिवाइसों के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही लाइव है, पहली सेल 14 मार्च 2024 से शुरू होगी।
Vivo V30 Series Specifications
Vivo V30 Pro
इस फोन में 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1.5K रेजोल्यूशन और 2800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, वीवो V30 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 5,000mAh की बैटरी पैक से लैस है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और ZEISS इमेजिंग सिस्टम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। जबकि, फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित फनटच 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स चलता है और इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर आईपी54 पानी और धूल प्रतिरोध, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और पीछे की तरफ एलईडी रिंग लाइटिंग जैसे ऑप्शन शामिल हैं।
Vivo V30
बेस मॉडल में काफी हद तक प्रो मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। हालांकि, इसमें हुड के नीचे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह मॉडल फनटच OS 14 के साथ-साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी पैक पर चलता है। प्रो वेरिएंट के समान, विवो V30 को भी दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे।
बेस मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसे 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो शूटर पर 2 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, बेस मॉडल में ZEISS स्टाइल पोर्ट्रेट बोकेह और इमेज प्रोसेसिंग फीचर नहीं है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, HDR10+, रिंग एलईडी लाइटिंग और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।