Vivo V30e 5G Launch date In India: वीवो ने अपने नए अपकमिंग स्मार्टफोन V30e 5G की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में इस फोन को 2 मई को लॉन्च करेगा। लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने इस फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। इसमें 5500 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर होगा। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo V30e इस दिन होगा लॉन्च
कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित करेगा। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 2 मई दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया है।
Exquisite design inspired by luxurious experience. It’s time to bring home the new vivo V30e soon! Launching on 2nd May!
— vivo India (@Vivo_India) April 30, 2024
Know more https://t.co/d0AeOujg2q
#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/4IyXRVHOX9
दो कलर ऑप्शन में आएगा Vivo V30e
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सिल्क ब्लू और वेल्वेट रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगी। फोन में Sony IMX882 सेंसर और 5,500 mAh की बैटरी होगी। यह डिवाइस काफी पतला होगा।
Vivo V30e के स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4एनएम तकनीक पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है।इसमें सेल्फी के लिए कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
यह भी पढ़ेंः Vivo Y36s गूगल प्ले कंसोल पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च, Dimensity 6020 SoC के साथ मिलेगा 6GB रैम
Vivo V30e की कीमत
जहां तक बात कीमत है, तो कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को एक मिड रेंज सेगमेंट में पेश कर सकती है। इसलिए संभावना है भारत में इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपए के बीच होगी।
यह भी पढ़ेंः Samsung के Galaxy S22 5G फोन पर 51 हजार Discount, कीमत घटकर हो गई इतनी, Flipkart से जल्द करें ऑर्डर, चेक करें Offers
Vivo V30 Series
बता दें कि, वीवो वी 30 सीरीज में पहले से ही दो मॉडल- Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल है। ऐसे में कंपनी Vivo V30e को शामिल करके इस लाइनअप का विस्तार किया है।