Vivo V30e Launch Soon in India: वीवो भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग डिवाइस Vivo V30e होने वाला वाला है, जो गीकबेंच, ब्लूटूथ SIG और BIS सहित कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर सामने आया है। लिस्टिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। इस बीच एक लीक से डिवाइस का रिटेल बॉक्स इमेज सामने आया है, जिससे स्मार्टफोन के डिजाइन का पता चलता है।
Vivo V30e के डिजाइन का खुलासा
किकी डेफ और रेहान हान द्वारा लीक की गई (और पारस गुगलानी द्वारा एक्स पर साझा की गई) रिटेल बॉक्स की एक इमेज से स्मार्टफोन के डिजाइन का पता चला है।स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच-होल सेल्फी कैमरे के साथ कर्व्ड डिस्प्ले है। वॉल्यूम और पावर बटन दाईं हैं। पारस गुगलानी के अनुसार, Vivo V30e आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।
Vivo V30e 5G will be released very soon! Retaining V29e colors... It will be available in india soon...
— Paras Guglani (@passionategeekz) April 6, 2024
- Curved Display
- SD 6Gen 1
- 8GB RAM, A14
Source: mentioned pic.twitter.com/7yhpmsgEy5
सर्टिफिफिकेशन साइट्स के जरिए सामने आए विवरण पर एक नजर डालें तो स्मार्टफोन को एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और यह एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट का खुलासा करता है। इसके अतिरिक्त, भारत के BIS प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग इस फोन के भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है।
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं की है और न हीं इस फोन की कीमत की जानकारी सामना आई है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि कर सकती है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।