Vivo V40 Pro Sale Starts: वीवो ने पिछले हफ्ते ही V40 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब, लाइनफ के हाई एंड V40 प्रो मॉडल सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह मॉडल वीवो का कैमरा पावरहाउस है जो Zeiss कैमरा और अन्य जबरदस्त स्पेक्स और फीचर्स से लैस है। तो आइए इसके स्पेक्स, कीमत और खास लॉन्च ऑफर के बारे में जानते हैं।
Vivo V40 Pro Sale Starts: कीमत और ऑफर
कंपनी ने वीवो V40 प्रो को इसके 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपए है। यह डिवाइस फिलहाल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।
वीवो ऑफलाइन खरीदारों को फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक के साथ 6 महीने तक मुफ्त एक्सीडेंटल लिक्विड डैमेज (Accidental liquid damage) की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा, 12 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट का विकल्प भी मिलता है और वीवो वी-शील्ड पर 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ 10 प्रतिशत तक का एक्सचेंज बोनस भी है।
Are you ready to capture Portraits So Pro with the new vivo V40 series? Shop now and get amazing online and offline offers.
— vivo India (@Vivo_India) August 13, 2024
Click the link below to buy now.https://t.co/I8kOs3GiMi#vivoV40Series #10Yearsofvivo #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/Hw8cZMS5Jw
इसके अलावा, वीवो वी40 प्रो को ऑनलाइन खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने तक मुफ्त एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज और 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक के साथ-साथ 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI के साथ फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
Vivo V40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस प्रीमियम स्मार्टफोन में सामने की तरफ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, यह MediaTek डाइमेंशन 9200+ SoC द्वारा संचालित है और इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे के मोर्चे पर, इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में Zeiss लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह Android 13 OS आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य खासियतों में इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, स्टीरियो स्पीकर और ब्लूटूथ 5.3 जैसे ऑप्सन्स मिलेंगे।