Logo
Vivo V40 SE 4G launched: Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस 50MP डुअल कैमरा और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Vivo V40 SE 4G launched: Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G लॉन्च कर दिया है। अब तक, यह V40 सीरीज़ का पाँचवाँ फ़ोन है, जिसमें Vivo V40 5G, Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 SE 5G और आने वाला Vivo V40 Pro 5G शामिल है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नए फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। यह 120Hz AMOLED स्क्रीन, 50-मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 80W रैपिड चार्जिंग जैसी प्रमुख विशेषताओं के साथ आता है। यहाँ हम डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

Vivo V40 SE 4G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V40 SE 4G का माप 163.17 x 75.81 x 7.79 मिमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। डिवाइस का पर्पल एडिशन, जिसमें वीगन लेदर बैक है, इसकी मोटाई 7.99mm है और इसका वजन 191 ग्राम है। डिवाइस में आगे की तरफ 6.67-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

हुड के तहत, Vivo V40 SE 4G में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट, 8 GB LPDDR4x RAM, 128 GB / 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज, 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी, 8 GB तक वर्चुअल RAM और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। डिवाइस FunTouch OS 14-आधारित Android 14 पर चलता है।

सेल्फ़ी के लिए, Vivo V40 SE 4G में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और एक फ़्लिकर सेंसर है। डिवाइस में अन्य सुविधाएँ भी हैं, जैसे कि डुअल सिम, 4G VoLTE, 2.4GHz–5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और USB-C पोर्ट। अंत में, यह IP54-रेटेड वाटर रेसिस्टेंस प्रदान करता है।

Vivo V40 SE 4G की कीमत
Vivo V40 SE 4G चेक रिपब्लिक देश में 4,999 CZK (लगभग 17,853 रुपए) में उपलब्ध है। यह क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल कलर में उपलब्ध है। वर्तमान में, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसे एशियाई बाजारों में रिलीज़ किया जाएगा या नहीं। 

5379487