Vivo V40 SE 5G Feature's : वीवो ने अपना नया फोन Vivo V40 SE 5G यूरोप और आस्ट्रेलिया में कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया है। मिड रेंज सेगमेंट वाले इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 Chipset दिया गया है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.2 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड्स की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस
फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा में 50MP का f/1.8 मेन शूटर है। सेकेंडरी 8MP का f/2.2 अल्ट्रावाइड कैमरा है। तीसरा 2MP का f/2.4 मेक्रो कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का f/2.0 स्नैपर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 जैसे डिजाइन के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme C65, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
डिस्प्ले और बैटरी
फोन के डिस्प्ले में 6.67 इंच की 1080*2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली अमोल्ड टच स्क्रीन दी गई है, जिसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स और 5000 mAh बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि फोन के साथ चार्जर नहीं दिया गया।
इसे भी पढ़ें : Honor Pad 9 Sale Starts: 12.1इंच डिस्प्ले, 8,300mAh बैटरी से लैस ऑनर के पावरफुल टैबलेट की बिक्री शुरू, 2 हजार सस्ते में करें ऑर्डर
वीवो V40 SE 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड Vivo Funtouch OS14 पर रन करता है। फोन दो कलर में उपलब्ध रहेगा। क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग ऑफर की जा सकती है।