Vivo V40 series launched soon: Vivo अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo V40 को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। पिछले महीने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर वैनिला V40 मॉडल देखा गया था और अब, वीवो वी40 प्रो भी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है। यह V40 और V40 प्रो दोनों के भारत में अगस्त में लॉन्च होने की अफवाहों के बाद आया है, जबकि V40 पहले से ही यूरोप में उपलब्ध है।
91मोबाइल्स की हालिया रिपोर्ट में BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2347 के तहत लिस्टिड वीवो V40 प्रो की पहचान की गई है। हालाँकि विवरण कम हैं, लेकिन BIS सर्टिफिकेशन अपकमिंग डिवाइस के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की खबर की पुष्टि करता है।
हाई-एंड स्पेक्स के साथ संभावित रीब्रांड
ऐसी अटकलें हैं कि वीवो वी40 प्रो वीवो एस19 प्रो का रीब्रांडेड वर्शन हो सकता है, जिसे मई में चीन में लॉन्च किया गया था। अगर ऐसा है, तो V40 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9200+ SoC और 80W फ़ास्ट चार्जिंग और IP68 वाटर रेसिस्टेंस के साथ 5,500mAh की बैटरी हो सकती है।
ये भी पढ़े-ः Oppo K12x की जल्द होगी भारत में एंट्री: फ्लिपकार्ट ने टैगलाइन जारी कर की पुष्टि, देखें स्पेसिफिकेशन
V40 Pro के कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरे में 50MP सेंसर भी हो सकता है। दोनों V40 मॉडल में बेहतर फोटोग्राफी के लिए ZEISS ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किए जाने की अफवाह है।
ये भी पढ़ेः- OnePlus Pad की कीमत धड़ाम: बैंक ऑफर के साथ मिल रही पूरे 10,500 की तगड़ी छूट; फ्लिपकार्ट सेल में मची लूट