Logo
Vivo V50e Launched: वीवो ने भारत में Vivo V50e को लॉन्च किया है। फोन में अल्‍ट्रा स्‍ल‍िम कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले के साथ MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है।

Vivo V50e Launched: वीवो ने गुरुवार को भारत में अपना नया V-सीरीज़ स्मार्टफोन Vivo V50e को लॉन्च किया है। फोन में अल्‍ट्रा स्‍ल‍िम कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले के साथ MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है, जिसमें 8GB RAM है। इसमें 5,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दावा किया गया है कि यह IP68 और IP69 रेटिंग्स को पूरा करता है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित है। यह फोन फरवरी में भारत में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड Vivo V50 का हिस्सा है।

Vivo V50e की कीमत और उपलब्धता
Vivo V50e की भारत में कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है (8GB + 128GB वेरिएंट के लिए), जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। फोन को पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह फोन 17 अप्रैल से Amazon, Flipkart और Vivo इंडिया ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग अभी देश में खुली है।

ये भी पढ़े-ः AC Tips: 1 टन एसी रातभर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? बस 2 मिनट में करें खुद कैलकुलेट

Vivo V50e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V50e में 6.77 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,800nits की पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन, HDR10+ सपोर्ट और Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन शामिल है।

यह फोन 4nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS2.2 स्टोरेज है। Vivo V50e Android 15 पर आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है, और इसे तीन साल के प्रमुख OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़े-ः Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x 5G भारत में लॉन्च: दमदार प्रोसेसर से है लैस; स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

ऑप्टिक्स
Vivo V50e में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.79 अपर्चर है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर है, जिसका फील्ड-ऑफ-व्यू 116 डिग्री है और f/2.2 अपर्चर है। इसे Aura Light फीचर भी मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है।

बैटरी और सुरक्षा
Vivo V50e में 5,600mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, OTG, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Vivo V50e का पर्ल व्हाइट वेरिएंट 163.29x76.72x7.39mm साइज में आता है, जबकि सैफायर ब्लू वेरिएंट की प्रोफाइल 7.61mm है। दोनों वेरिएंट्स का वजन 186g है।

धाकड़ AI फीचर्स - वीवो का यह नया फोन android 15 बेस्ड FunTouch OS 15 सॉफ्टवेयर पर चलता है, जिसमें AI Image Expander, Live Call Translation, AI Note Assist, Circle to Search और AI Eraser जैसे फीचर्स है। इसके अलावा जेमिनी  एसिस्टेंट (Gemini Assistant) की भी सुविधा भी मिलती है।  

ना टूटेगा, न डूबेगा यह ड्यूरेबल फोन 
Vivo V50e में मजबूती के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिलती है, जिससे यह 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने पर भी खऱाब नहीं होगा। इसके अलावा डायमंड शील्ड ग्लास और इनबिल्ट शॉक अब्जॉर्बिंग स्ट्रक्चर है, जो इस गिरने पर टूटने से बचाता है।    

5379487