Logo
Vivo X100 Ultra Launch: वीवो ने आखिरकार अपने प्रीमियम X100 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। इस फोन में 80W चार्जिंग के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Vivo X100 Ultra Launch: वीवो ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में एक नया डिवाइस जोड़ दिया है। यह नया डिवाइस Vivo X100 Ultra है, जिसे वीवो ने चीन में लॉन्च किया है। इस को कई बड़ी खासियतों के साथ पेश किया गया है, जो ग्राहकों को लुभा सकते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा, 5500mAh बड़ी बैटरी पैक, AMOLED LTPO डिस्प्ले और भी बहुत कुछ है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस नए प्रीमियम फोन में सामने की तरफ 6.78 इंच 2K E7 AMOLED LTPO डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 517PPI, 1600nits HBM, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz PWM ऑफर करता है। साथ ही में सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का JN1 फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन तस्वीर कैप्चर करता है।

यह स्मार्टफोन एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ेंः Tecno Spark 20 Pro गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने

फोटोग्राफी के लिए आपको वीवो एक्स 100 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें V3+ चिप के साथ  200MP का पेरिस्कोप सैमसंग HP9 कैमरा + 50MP Sony LYT900 जिम्बल स्टेबिलाइजेशन कैमरा + 50MP LYT600 कैमरा शामिल है। ये कैमरे हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ DSLR जैसी तस्वीरें खिंचने की अनुमति प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Infinix GT 20 Pro फोन 21 मई को होगा लॉन्च: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर, इस फोन में यूएसबी 3.2 जनरल 1 पोर्ट, वाईफाई 7, 6, 5, ब्लूटूथ संस्करण 5.4, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, हैप्टिक्स के लिए एक्स-एक्सिस लाइनर मोटर और IP69 रेटिंग शामिल है। डायमेंशन की बात करें तो फोन की मोटाई 9.23mm और वजन 229 ग्राम है।

Vivo X100 Ultra की कीमत
वीवो एक्स अल्ट्रा को चीन में ¥6499 ( लगभग 75,000 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह टाइटेनियम ग्रे, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

5379487