Vivo X200 Series: पॉपुलर ब्रांड वीवो अपना नया फ्लगैशिप फोन Vivo X200 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस लाइनअप में तीन मॉडल- Vivo X200, Vivo X200+ और Vivo X200 Pro शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ब्रांड इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकता है। इस बीच विश्वसनीय स्रोत डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग फ्लैगशिप फोन की प्रमुख फीचर्स को साझा करने के लिए एक वीबो पोस्ट जारी किया। यहां हम आगामी फोन Vivo X200 Pro की लॉन्चिंग से पहले कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo X200 Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
उपरोक्त वीबो पोस्ट के आधार पर, यह कहा जा सकता है कि कथित वीवो X200 प्रो में अल्ट्रा-नैरो बेज़ल के साथ 1.5K 8T LTPO आईएसओ-डेप्थ माइक्रो क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ होगी। पिछली रिपोर्टों के अनुसार, डिवाइस 6.7-इंच OLED पैनल के साथ आ सकता है।
ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord Buds 3 की 17 सितंबर होगी एंट्री: कम दाम में मिलेगा शानदार साउंड और ANC फीचर
X200 Pro के रियर कैमरा सिस्टम में बड़े अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल 22nm Sony प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एडवांस्ड ज़ूम और टेलीफ़ोटो मैक्रो शूटिंग क्षमताओं के लिए 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा होगा।
ये भी पढ़ेः- रेडमी लाया 38 घंटे तक चलने वाले तीन TWS ईयरबड्स, AI फीचर के साथ मिलेगा तगड़ा साउंड
Dimensity 94000-पावर्ड फ़ोन में लगभग 6,000mAh क्षमता की सिलिकॉन बैटरी होगी। इसमें IP68/69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और बेहतर हैप्टिक फ़ीडबैक के लिए X-एक्सिस मोटर जैसी अन्य सुविधाएँ भी होंगी। यह दर्शाता है कि X200 Pro में वे सभी सुविधाएँ और स्पेक्स होंगे जो एक प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन में एक्सपेक्टेड हैं।