Vivo Y03 को कल 12 मार्च मंगलवार को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया। इसे Vivo Y02 का सक्सेर माना जा रहा है, जिसे दिसंबर 2022 में भारत में पेश किया गया था। वहीं, अब नए फोन Y03 में काफी अपग्रेड हुए हैं। हालांकि इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस बात का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।
बहरहाल Vivo Y03 में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन में वायर्ड फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y03 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी इस फोन को जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश कर रही है। इंडोनेशिया में इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,00 (भारतीय रुपए में 6,999) है। जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,499,000 (भारतीय रुपए में 8,000) है। इंडोनेशिया में इसे ऑफिशियल वीवो स्टोर से खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Realme लाएगी एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो Y03 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Vivo Y03 में 6.56 इंच की LCD HD+ डिस्प्ले होगी, जिसका रिजॉल्यूशन (1612*720) होगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल डेनसिटी 269i है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Mali G52 MP2 GPU और 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसे 4 GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन में एंड्रॉइड 14-आधारित FontouchOS14 पर रन करता है।
फोन में कैमरे सेटअप की बात की जाए तो रियर में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा मिलता है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ दिया गया है।
Vivo Y03 में अपने पिछले मॉडल की तरह ही 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन अब यह USB टाइप-C पोर्ट के जरिए 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 4जी एलटीई, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 3.5 मिमी ऑडियो जैक और धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है और आकार 163.78 मिमी x 75.73 मिमी x 8.39 मिमी है।