Logo
Vivo Y100 5G Launch Soon With New Design: वीवो अपने Y100 5G स्मार्टफोन का एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस नए डिजाइन और अपडेटेड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा।

Vivo Y100 5G Launch Soon With New Design: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने पिछले साल भारत और चीन में अपने Y100 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दोनों देशों में इस फोन को अलग-अलग फीचर्स के साथ पेश किया गया था। जहां एक तरफ भारतीय मॉडल में डाइमेंशन 900 चिप थी, जबकि चीनी मॉडल में स्नैपड्रैगन 695 का इस्तेमाल किया गया था। अब, Appuals की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y100 5G का एक नया मॉडल आने वाला है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। ऐसा लगता है कि इस फोन में पहले के मॉडल की तुलना में एक अलग डिजाइन और हार्डवेयर सेटअप होगा। चलिए नए मॉडल पर एक नजर डालते हैं।

नए Vivo Y100 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन नए डिजाइन में आएगा, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा रिंग हैं। इसे ब्लू और पर्पल कलर में आने की उम्मीद है। पर्पल  मॉडल लेदर जैसी फिनिश और दाग-रोधी (anti blemish) कोटिंग होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि अपकमिंग न्यू स्मार्टफोन काफी पतला होगा, जिसकी मोटाई 7.79mm और वजन 185 ग्राम होने की उम्मीद है। इसमें अतिरिक्त डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर और IP54 वाटर रेजिस्टेंस होगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: आईफोन से कम नहीं सैमसंग का नया फोन, हर मामले में देता है जबरदस्त टक्कर

विवो Y100 5G में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। कैमरे के मामले में कहा जा रहा है कि वीवो के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे होंगे, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP असिस्टेंस लेंस शामिल होगा।स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे 8GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज से जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन में 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दे सकती है।

यह भी पढ़ेंः भारत में इतनी होगी वनप्लस 12 की कीमत, सेल डेट और लॉन्च ऑफर की भी डिटेल लीक

अन्य खासियतों पर नजर डालें तो, वीवो वाई 100 5जी में 5000mAh की बैटरी होगी जो USB-C पोर्ट के माध्यम से 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी।

फिलहाल, इस फोन की कीमत और आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन संभावना है कि कंपनी इसे जल्द ही पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में वीवो वाई 100 5जी का पुराना मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है।

5379487