Vivo Y18e Launch: वीवो ने अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Vivo Y18e को भारत में लॉन्च कर दिया। फरवरी 2024 में, मॉडल नंबर V2333 और V2345 के साथ Vivo Y18 और V2350 मॉडल कोड के साथ Vivo Y18e को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। हालांकि Y18 को कब लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन Y18e को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। तो आइए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यह एक पॉलीकार्बोनेट-बॉडी वाला स्मार्टफोन है जिसका डायमेंशन 163.63 x 75.85 x 8.39mm और वजन 185 ग्राम है। डिवाइस में 1612 x 720 के एचडी+ रेजोल्यूशन वाली 6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
Vivo Y18e में फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord 4 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट: बैटरी, चार्जिंग, कैमरा का खुलासा, जल्द हो सकता है लॉन्च
हुड के तहत, वीवो वाई 18 ई हेलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर काम करता है।
इसके अलावा, वीवो के इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो USB 2.0 के जरिए 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन्स हैं। यह स्मार्टफोन IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट बॉडी के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः Nokia 3210: लेजेंड्री फोन की 25 साल बाद धमाकेदार वापसी, जानें फीचर्स और कीमत
Vivo Y18e की कीमत और उपलब्धता
वीवो के इस नए एंट्री लेवल फोन को Vivo India की आधिकारिक वेबइसट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, ब्रांड ने डिवाइस की कीमत की पुष्टि नहीं की है। यह स्मार्टफोन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में Vivo Y18e की कीमत मात्र 7,999 रुपए होगी।