Vivo Y18e Spotted on BIS: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भारतीय ग्राहकों को लुभाने के मकसद से और अपने मोबाइल फोन की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर फोन लॉन्च कर रहा है। चाहे वो बजट सेगमेंट में हो या कोई प्रीमियम फोन, वीवो हर बजट में नया फोन पेश कर रहा है। इसी कड़ी में वीवो के एक और नए स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में जुटी हुई है। वीवो के जिस नए फोन को BIS डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है, उसका नाम Vivo Y18e है।
Vivo Y18e: जल्द लॉन्च होगा वीवो का नया फोन
वीवो के इस फोन को मॉडल नंबर "V2350" के साथ देखा गया है। इससे पहले 7 मार्च, 2024 को इस स्मार्टफोन ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी देखा गया, जिसे पता चलता है कि स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.0 के सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल, इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आएगी वैसे-वैसे इसके बारे में और भी जानकारियां सामने आएंगी। कहा जा रहा है कि वीवो Y18e को Vivo V18 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि ब्रांड Vivo Y18e को एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक लॉन्च डेटा का ऐलान नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः सस्ता हो गया Realme का धाकड़ 5G फोन, पूरे 5000 रुपए की छूट, 50MP कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी
Vivo V30 Series के बारे में
इसके इतर आपको बता दें कि, वीवो ने हाल ही में भारत में अपने Vivo V30 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो मॉडल- वीवो वी 30 और वीवो वी 30 प्रो शामिल है। दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस हैं। प्रो वेरिएंट दो स्टोरेज ऑप्शनः 8GB+256GB और 12GB+512GB में आता है, जिनकी की कीमत क्रमशः 41,999 और 46,999 रुपए है। जबकि, बेस मॉडल Vivo V30 को तीन वेरिएंट में पेस किया है। इसमें इसके 8GB+128GB और 8GB+256GB मॉडल की कीमत क्रमशः 33,999 रुपए और 35,999 रुपए है। वहीं, इसके टॉप एंड मॉडल, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत 37,999 रुपए है।
यह भी पढ़ेंः Vivo V30 और Vivo V30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स