Vivo Y18s Launch: वीवो ने हो-हल्ला के वियतनाम में Y सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस Vivo Y18s है, जो वियतनाम में कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। हालांकि, ब्रांड ने वर्तमान में इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y18s के स्पेसिफिकेशन
यह डिवाइस विवो Y18 का रीब्रांडेड प्रतीत होता है, जिसे वियतनाम और भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जा चुका है। Y18s मॉडल को Vivo Y18 के समान 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक हेली G85 SoC से लैस है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6GB तक वर्चुअल रैम और 1TB तक विस्तार योग्य स्टोरेज है।
आपको बता दें कि, वियतनाम में Vivo Y18 मॉडल को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि, Y18s में 6GB रैम मिलता है। नए फोन को पावर देने वाला 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः 120W चार्जिंग सपोर्ट, 6000 निट्स स्क्रीन के साथ Realme GT Neo 6 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स चलता है। अन्य खासियतों में इसमें ब्लूटूथ 5.0 और एफएम सपोर्ट की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ेंः Realme GT 6T भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ होगा लॉन्च: कंपनी ने पोस्टर किया जारी
Vivo Y18s बजट फोन दो कलर ऑप्शनः मोचा ब्राउन और ग्रीन हाई लू में आता है। हालांकि, लिस्टिंग से इस डिवाइस की कीमत का पता नहीं चलता है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।