Vivo Y200 5G New Variant launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में Y200 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी ने शुरुआत में इसे सिंगल वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया था। लेकिन, अब ब्रांड ने इस फोन के एक नए वेरिएंट की घोषणा की है, जिसमें 8GB रैम के साथ पुराने वेरिएंट से दोगुने स्टोरेज 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। नए वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये से कम रखी गई है। चलिए नए वेरिएंट पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y200 5G का नया वेरिएंट लॉन्च
Y200 5G का नया वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है और इसे वाइल्ड ग्रीन और डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। डिवाइस कंपनी (Vivo India) की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस मॉडल के बेस वेरिएंट यानी 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है। वीवो ने नए वेरिएंट में सिर्फ स्टोरेज क्षमता बढ़ाई है, बाकी के स्पेक्स पुराने मॉडल के समान है।
Grab the sleek & stylish vivo Y200 5G at an unbeatable price now!
— vivo India (@Vivo_India) February 1, 2024
Buy now https://t.co/q6GsVYVvin#vivo #vivoY200 #ItsMyStyle #BuyNow pic.twitter.com/yoPVy9jGV3
सबसे खास बात है यह ग्राहक वीवो के इस फोन को हर दिन मात्र 49 रुपये की EMI का भुगतान करके भी अपना बना सकते हैं, जिसके साथ 2,000 रुपये का कैशबैक का भी लाभ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः 9,499 रुपये कीमत वाले Tecno के धाकड़ Smartphone की पहली सेल आज, 8GB रैम के साथ 23 OTT फ्री
Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन
इस डिवाइस में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आती है और यह HDR10+ को सपोर्ट करती है। डिवाइस में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन और एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है। स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।
कैमरे के लिए वीवो वाई 200 5जी में OIS सपोर्ट के साथ 64MP मेन सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।