Logo
Vivo Y200 GT, Y200t Launch: वीवो ने एक साथ दो-दो धांसू फोन लॉन्च करके सभी को चौंका दिया है। कंपनी की ये दोनों फोन Vivo Y200 GT और Y200t हैं, जिसमें कई पावरफुल फीचर्स उपलब्ध हैं। आइए इसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Vivo Y200 GT, Y200t Launch: वीवो ने चीन में एक साथ दो- Vivo Y200t और Y200 GT स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं, जो ग्राहकों को खरीदने के लिए आकर्षित करते हैं। Y200t में एक एलसीडी पैनल और एक स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट है, जबकि Vivo Y200 GT में एक AMOLED डिस्प्ले और पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है। दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी है। आइए दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

Vivo Y200 GT, Y200t के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सबसे पहले बात करें Vivo Y200t की तो इसका डायमेंशन 165.7 x 76 x 7.99mm और वजन 199 ग्राम है। इसमें 6.72-इंच IPS LCD पैनल है जो FHD+ रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हालांकि, इसमे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की जगह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज से जोड़ा गया है। डिवाइस में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो फोन को ज्यादा समय तक चालू रखती है।

यह भी पढ़ेंः Reliance Jio का ग्राहकों को तोहफा!: लॉन्च किया नया धांसू प्लान, मिलेगा फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन

कैमरे के मोर्चे पर, वीवो वाई 200 टी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

अब, बात करें Vivo Y200 GT की तो इसका डायमेंशन 163.72 x 75.88 x 7.98mm और वजन 194 ग्राम है। इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है।

यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे पावर देने वाला 6,000mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चिपसेट को 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः POCO C51 और POCO M6 Pro 5G फोन के दिवाने हुए लोग: Flipkart पर Order की लगी लाइन, चेक करें Offers

कैमरे के लिए, Vivo Y200 GT में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस शामिल है।

वीवो Y200 GT और Y200t दोनों फोन ओरिजिनओएस 4 आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करते हैं। दोनों फोन डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 (Y200t) / ब्लूटूथ 5.4 (Y200 GT), और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करते हैं। Y200t में 3.5mm ऑडियो जैक है, जबकि GT मॉडल में इसका अभाव है।

Vivo Y200 GT, Y200t की कीमत और उपलब्धता
वीवो ने इन दोनों फोन को चीन में कुल चार वेरिएंट- 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB में लॉन्च किए हैं। Y200t वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,199 युआन (लगभग 13,806 रुपए), 1,299 युआन (लगभग 14,957 रुपए), 1,499 युआन (लगभग 17,260 रुपए), और 1,699 युआन (लगभग 19,563 रुपए) है। यह किंगशान (ब्लू) और ऑरोरा (ग्रीन) कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, Y200 GT वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,599 युआन (लगभग 18,772 रुपए), 1,799 युआन (लगभग 20,714 रुपए), 1,999 युआन (लगभग 23,017 रुपए), और 2,299 युआन (लगभग 26,472 रुपए) है। यह स्टॉर्म और थंडर कलर ऑप्शन में आता है।

5379487