Logo
Vivo Y200i Launch: वीवो ने अपने वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन Y200i को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 6,000mAh बड़ी बैटरी, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी है।

Vivo Y200i Launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने आज (20 अप्रैल, 2024) चीन में Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस Vivo Y200i है, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Y100i का उत्तराधिकारी है। आइए वीवो के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo Y200i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिजाइन के लिहाज से, Vivo Y200i में एक फ्लैट फ्रेम है जिसमें पावर बटन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ थोड़ा बनावट वाला लुक है। फोन IP64 डस्ट और वॉटरप्रूफ है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विवो Y200i में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। हुड के तहत, यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के मोर्चे पर वीवो वाई 200 आई में 8MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है जिसके साथ 2MP पोर्ट्रेट लेंस है।

वीवो के इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी बैटरी पैक है। कंपनी इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 6,000mAh की बड़ी बैटरी यूनिट प्रदान करती है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।

Vivo Y200i की कीमत
वीवो ने इस फोन को चीन में कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,802 रुपए) है। जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 1,799 (लगभग 21,154 रुपए) और CNY 1,999 (लगभग 23,505 रुपए) है।

Vivo Y200i ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी।

5379487