Logo
Vivo Y28s 5G launched in global market: वीवो ने ग्लोबली मार्केट में अपना धांसू फोन Vivo Y28s 5G को लॉन्च कर दिया है। ये फोन 50MP कैमरा और Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है।

Vivo Y28s 5G launched in global market: वीवो ने ग्लोबली मार्केट में आज (27 जून 2024) को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना धांसू फोन Vivo Y28s 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन लॉन्चिंग से पहले ही कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका था। ब्रांड ने इस फोन को पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Vivo Y27s के अपग्रेड वर्शन के तौर पर लॉन्च किया है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन मोचा ब्राउन और ट्विंकल पर्पल कलर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए अब फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं। 
 
Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन 
न्यूली लॉन्च Vivo Y28s 5G फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रेजॉल्यूशन और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। वहीं फोन की डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच और मोटी बॉटम चिन दिया गया है। यह लेटेस्ट फोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जो फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर रन करता है। 

Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। बात करें फोन में कैमरा सेटअप की तो, इसमें रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह कैमरा इन-बिल्ट फिल्टर और नाइट मोड के साथ आता है। फोन की अन्य विशेषताओं में IP64 रेटिंग शामिल है, जो डिवाइस को पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 

इसके अलावा फोन में पावर के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती हैं। साथ ही फोन में यजूर्स को कनेक्टिविटीके लिए ड्यूल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, 5G, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी जैक मिलने वाले हैं। फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हालांकि अभी Vivo Y28s 5G फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़े-ः Samsung Music Frame लॉन्च: वॉयस असिस्टेंट के साथ मिलेगा डॉल्बी एटमॉस; जानें कीमत

5379487