Vivo Y29 4G: Vivo ने हाल ही में अपना नवीनतम स्मार्टफोन Y300 5G के चीन में अगले सप्ताह लॉन्चिंग की पुष्टि की है, लेकिन कंपनी अपनी Y-सीरीज़ में एक और नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। इस डिवाइस को Vivo Y29 4G नाम से पेश किया जाएगा।
इस अपकमिंग हैंडसेट को पहले EEC सर्टिफिकेशन पर V2434 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। अब, यह डिवाइस Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दिया है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। यहां हम इस आगामी फोन की लीक डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइए जानें...
ये भी पढ़े-ः BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन: ₹333 में लाया गजब का Broadband Plan, हर महीने 1300GB डेटा; अनलिमिटेड कॉलिंग भी
Vivo Y29 4G की प्रमुख स्पेसिफिकेशन (लीक)
Vivo Y29 4G का मॉडल नंबर V2434 के साथ पहले EEC सर्टिफिकेशन पर देखा गया। अब फोन की लेटेस्ट बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y29 4G डिवाइस में आठ-कोर प्रोसेसर होगा, जिसमें से चार कोर 1.90GHz पर और चार कोर 2.80GHz पर चलेंगे। इसके साथ Adreno 610 GPU भी होगा। यह सेटअप Snapdragon 685 चिपसेट से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।
स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए फोन में 8GB RAM मिलने की उम्मीद है, जिसमें लॉन्च के समय अन्य वेरिएंट्स भी उपलब्ध हो सकते हैं। बात करें फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह डिवाइस को Android 15 OS के साथ लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः- Ulefone Tab W10 लॉन्च: शानदार 10.1 इंच स्क्रीन के साथ मिलेगी पूरे दिन चलने वाली 6600mAh बैटरी; कीमत भी है क
Vivo Y29 4G को गीकबेंच टेस्टिंग के Single-core टेस्ट में 467 अंक मिले जबकि Multi-core टेस्ट में इसे 1,576 अंक मिले। फिलहाल, गीकबेंच लिस्टिंग से Vivo Y29 4G के बारे में इतनी ही डिटेल मिली है। लेकिन IMEI और GSMA डाटाबेस पर भी डिवाइस स्पॉट हुआ है, जिससे संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन का लॉन्च जल्द ही होने वाला है।
साथ ही लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि, यह स्मार्टफोन Y28 4G का अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है, जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था। हालांकि, Y28 4G भारत में उपलब्ध नहीं हुआ, और जनवरी में इसका 5G वेरिएंट लॉन्च किया गया था।
Vivo Y28 4G की स्पेसिफिकेशन (तुलना के लिए)
वीवो के पुराने मॉडल Y28 4G फोन में MediaTek Helio G85 चिप है, जो 6,000mAh के साथ आती है। फास्ट चार्जिंग के लिए फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन में 50MP रियर कैमरा दिया है।