Logo
Vivo Y29 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे भारत में ही बनाया गया है और यह मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है।

Vivo Y29 5G Launch: वीवो ने वाई सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन- Y29 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत ग्रेटर नोएडा में निर्मित किया है। यह फोन न केवल शानदार फीचर्स के साथ आता है, बल्कि बजट रेंज में होने के कारण यह ग्राहकों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। आइए इस Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की खासियतों और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo Y29 5G की क्या है खासियत?
इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच का 120Hz LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1000 निट्स की ब्राइटनेस और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले न केवल आंखों के लिए सुरक्षित है, बल्कि धूप में भी शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है। डिजाइन की बात करें तो फोन का डायनामिक लाइट डिजाइन कैमरा मॉड्यूल को और आकर्षक बनाता है, जो म्यूजिक प्लेबैक और रिमाइंडर्स के दौरान कलरफुल लाइट प्रदान करता है।

vivo Y29 5G मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। Shock-Absorbing कॉर्नर और Wave-Crest केस के साथ यह फोन गिरने पर भी सुरक्षित रहता है।

यह भी पढ़ें: 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ OPPO A5 Pro लॉन्च, जानें कीमत

कैमरा सेटअप और बैटरी
इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फ्लैशचार्ज सपोर्ट करती है। यह फोन सिर्फ 79 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और बैटरी 4 साल तक 80% क्षमता बनाए रखती है। जहां तक कैमरे की बात है तो इसमें AI नाइट मोड के साथ 50MP रियर कैमरा और सामने की तरफ 8MP सेल्फी कैमरा है।

यह डिवाइस Dimensity 6300 प्रोसेपर द्वारा संचालित है, जो यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। हैंडसेट Funtouch OS 14 पर काम करता है।

Vivo Y29 5G की कीमत और उपलब्धता
Y29 5G को तीन कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹13,999 है, जो 4GB+128GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए (टाइटेनियम गोल्ड: 17,999 रुपए), 8GB/128GB के लिए 16,999 रुपए और 8GB/256GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपए है। यह फोन vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

5379487