Logo
Vivo Y300 5G launch confirms in India: वीवो भारत में बहुत जल्द अपना नया फोन Vivo Y300 5G को लॉन्च कर सकता है। फोन में 50MP कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

Vivo Y300 5G launch confirms in India: वीवो इंडिया अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन, Vivo Y300 5G को लेकर काफी समय से चर्चाओं में है। आखिरकार अब कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। ब्राडं ने मंगलवार को लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए फोन की कुछ इमेज भी शेयर की है।

वीवो पिछले साल लॉन्च हुए वीवो Y200 के अपग्रेडेशन के तौर पर Vivo Y300 5G को लॉन्च करेगा। इस अपकमिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक आकर्षक, किफ़ायती 5G डिज़ाइन होगा। हालांकि वीवो ने अभी तक फोन की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, अफवाहों से पता चलता है कि फोन इस महीने के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। यहां हम इस अपकमिंग हैडंसेट की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं।  

ये भी पढ़े-ः Just Corseca लाया 4 धांसू गैजेट्स: साउंडबार, 2 स्मार्टवॉच के साथ 20,000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक भी लॉन्च, कीमत ₹3,999 से शुरू

Vivo Y300 5G के स्पेक्स 
आगे की तरफ, वीवो Y300 में 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। पीछे की तरफ, जबकि टीज़र एक डुअल कैमरा सेटअप की पुष्टि करता है, Y300 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है।

मुख्य कैमरे में सोनी IMX882 सेंसर का उपयोग किए जाने की उम्मीद है और इसमें बेहतर लो-लाइट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए वीवो का सिग्नेचर AI ऑरा लाइट शामिल हो सकता है। आगे की तरफ़, फ़ोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की अफवाह है। 

हुड के नीचे, वीवो Y300 5G को स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की अफवाह है, जो पर्याप्त मल्टीटास्किंग क्षमताओं और 5G कनेक्टिविटी के लिए 8GB RAM के साथ है। फ़ोन में 80W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

Vivo Y300 5G की कीमत 
ब्रांड ने Vivo Y300 5G को Vivo Y200 के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा। जिसे कंपनी साल 2023 में 20 हजार रुपए से कम कीमत पर बाजार में उतारा था। उम्मीद की जा रही है कि ब्रांड इस सीरीज के अगले फोन यानी Vivo Y300 5G को भी इसी प्राइस रेंज में ला सकता है। यह हैंडसेट तीन रंग विकल्पों में आने की उम्मीद है। इनमें टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल कलर शामिल है।

5379487