Logo
वीवो ने बाजार में अपना नया सस्ता फोन Y36c को लॉन्च कर दिया है। फोन में 12GB RAM, 50MP कैमरा और 6.56 इंच की डिस्प्ले जैसे फीचर सिर्फ 10,629 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलते हैं।

Vivo Y36c launch with cheapest price: पॉपुलर ब्रांड वीवो अपने कस्टमर्स के लिए एक नया बजट फ्रेंडली फोन लेकर आया है, जो कई धांसू फीचर्स से लैस है। इस फोन का नाम Vivo Y36c है। ये फोन तीन शानदार कलर ऑप्शन- मून शैडो ब्लैक, डिस्टेंट माउंटेन ग्रीन और डायमंड पर्पल में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 10,629 रुपए है। ऐसे में ये फोन उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जो 10 हजार रुपए के बजट में एक नया और एडवांस फीचर वाला फोन तलाश रहे हैं। चलिए एक बार इस लेटेस्ट फोन के फीचर, डिजाइन, कैमरा और अलग-अलग कॉन्फिगरेशन की कीमत भी देख लेते हैं। 

ये भी पढ़ेः Google Fast Pair और 28 घंटे की बैटरी वाले बड्स लॉन्च; देखें कीमत  

Vivo Y36c: कम दाम फीचर्स दमदार  
एंट्री-लेवल डिवाइस होने के कारण, इसमें सेल्फी कैमरे के लिए आगे की तरफ वॉटर ड्रॉप नॉच और साइड बेज़ल की तुलना में मोटी चिन है। हालाँकि, फोन एक आधुनिक डिज़ाइन को अपनाता है जिसमें एक फ्लैट मिडिल फ्रेम है। फोन के पीछे एक बड़ा आयताकार कैमरा आइलैंड है। फोन 8.53 मिमी मोटा है और इसका वजन केवल 185 ग्राम है।

ये भी पढ़ेः- Vivo TWS 3 जल्द होंगे लॉन्च: 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ और AI नॉइज़ रिडक्शन सपोर्ट भी; देखें डिटेल 

कैमरों की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ 50 MP का मुख्य सेंसर (0.64μm सिंगल पिक्सल साइज़, f/1.8) है, जिसे आगे की तरफ 5 MP के सेल्फी सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ, फोन में 6.56 इंच की 90Hz एलसीडी स्क्रीन है जो तेज रोशनी में 840 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।

तगड़ा प्रोसेसर 
प्रदर्शन के मामले में, यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से लैस है जो TSMC की 6nm प्रक्रिया के आधार पर बनाया गया है। यह "2+6" कोर आर्किटेक्चर को अपनाता है: 2×2.4GHz कॉर्टेक्स-A76 कोर + 6×2.0GHz कॉर्टेक्स-A55 कोर, और GPU आर्म माली-G57 MC2 है। यह चिपसेट गीकबेंच सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 800 और 2000 स्कोर करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए, फोन में 5000 mAh की बैटरी है। यह IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह पानी और बारिश के हल्के छींटों को भी संभाल सकता है।

ये भी पढ़ेः- Beats के 3 धांसू ऑडियो डिवाइस लॉन्च: 50 घंटे तक की बैटरी के साथ टच जेस्चर कंट्रोल की सुविधा; देखें कीमत 

Vivo Y36c: इतनी है कीमत
यह फ़ोन चार अलग-अलग स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इनमें 6GB+128GB, 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। बता दें,  ब्रांड ने फिलहाल इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में पेश किया है। इसलिए अभी यह फोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके चारों कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः इस प्रकार है- 

6GB+128GB: 899 युआन ( लगभग 10,629 रुपए)
8GB+128GB: 999 युआन (लगभग 11,811 रुपए)
8GB+256GB: 1,099 युआन (लगभग 12,994 रुपए)
12GB+256GB: 1,299 युआन (लगभग 15,358 रुपए)

5379487