Logo
Vivo Y36s on Google Play Console: वीवो अपन नए Y36s को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग फोन को आधिकारिक होने से पहले Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।

Vivo Y36s on Google Play Console: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Vivo Y36s स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। यह नया डिवाइस Vivo G2 का रीब्रांडेड वर्जन प्रतीत होता है, जिसे इस साल की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था। नए अपकमिंग Vivo Y36s फोन को डाइमेंशन 6020 SoC और 6GB रैम के साथ Google Play कंसोल पर देखा गया। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा।

Vivo Y36s गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट
गूगल प्ले कंसोल (Google Play Consale) पर Y36s को G2 के समान मॉडल नंबर (PD2318) के साथ देखा गया। दोनों डिवाइस समान स्पेसिफिकेशन साझा करते हैं, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 एसओसी, 6 जीबी रैम, 720×1612 डिस्प्ले रेजोल्यूशन और एंड्रॉयड 13 शामिल हैं।

Vivo Y36s के संभावित स्रपेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y36s में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 1612 x 720 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।

डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित, Y36s 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ आ सकता है और इसमें 256 जीबी तक UFS 2.2 तक स्टोरेज मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः Samsung के Galaxy S22 5G फोन पर 51 हजार Discount, कीमत घटकर हो गई इतनी, Flipkart से जल्द करें ऑर्डर, चेक करें Offers

इतना ही नहीं, खबरों की माने तो डिवाइस में USB-C के माध्यम से 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। अन्य खासियतों में इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Amazon Great Summer Day Sale में वनप्लस के फोन पर तगड़ा डिस्काउंट: बैंक ऑफर अलग से; चेक करें डील्स-ऑफर्स 

फिलहाल, कंपनी ने Vivo Y36s की कीमत और सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि वीवो जल्द ही इस फोन को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकता है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487