Vivo Y38 5G Launch Date: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो तीन नए फोन पर काम कर रहा है। ये स्मार्टफोन Vivo Y38 5G, Vivo Y03s और Vivo Y03t हैं। रिपोर्ट से पता चला कि इन डिवाइसों के क्रमशः V2343, V2333 और V2344 मॉडल नंबर हैं। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले Y38 को ब्लूटूथ SIG और CQC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिल गई है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है। तो आइए जानते हैं।
Vivo Y38 5G ब्लूटूथ SIG, CQC लिस्टिंग
वीवो वाई 38 5G की ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग इसके मॉडल नंबर V2343 की पुष्टि करती है और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट का खुलासा करती है। इसके अलावा, CQC सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Vivo Y38 5G गीकबेंच लिस्टिंग
इसके अवावा, वीवो वाई 38 5जी को जनवरी में गीकबेंच पर भी देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस क्वालकॉम चिप से लैस होगा, जिसका कोडनेम “parrot” है। लिस्टिंग के सोर्स कोड में उल्लेखित विवरण से संकेत मिलता है कि Y38 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होगा।
यह भी पढ़ेंः Realme Pad 2 का वाई-फाई वेरिएंट 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, इसी दिन Realme P1 Series की भी होगी एंट्री, जानें कीमत
गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस में 8GB रैम होगी और यह एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। जहां तक बात गीकबेंच स्कोर की है है तो इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 3092 अंक हासिल किए और मल्टी-कोर टेस्ट में 7035 का स्कोर दर्ज किया है।
ब्लूटूथ एसआईजी में दिखाई देने वाले डिवाइस लगभग एक महीने की समय सीमा के भीतर लॉन्च हो जाते हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा कि वीवो वाई 38 5जी मई में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।