Logo
Vivo Y58 Price Cut: वीवो ने अपने पावरफुल Vivo Y58 स्मार्टफोन की कीमत में एक हजार रुपए की कटौती की है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 18,499 रुपए हो गई है।

Vivo Y58 Price Cut: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने पावरफुल Vivo Y58 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने इसी साल (2024) जून महीने में Vivo Y58 फोन को लॉन्च किया था। यानी अब एक महीने बाद ही वीवो ने इस फोन की कीमत में घटौती की घोषणा की। यह मॉडल एक बजट मिड रेंज डिवाइस है जो एक बड़ी बैटरी, एक बेहतरीन डिस्प्ले और एक आकर्षक डिजाइन प्रदान करता है। आइए इस फोन की नई कीमत और इसके खासियत जानते हैं।

Vivo Y58 Price Cut: कीमत घटकर हुई इतनी
कंपनी ने Vivo Y58 मॉडल को शुरुआत में 19,499 रुपए की कीमत के साथ एक सिंगल- 8GB + 128GB वेरिएंट में लॉन्च किया था। लेकिन अब, स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है, जिससे इसकी कीमत घटकर सिर्फ 18,499 रुपए रह गई है। इच्छुक ग्राहक इसे Vivo India ई-स्टोर, Flipkart और Amazon India जैसे अन्य पार्टनर स्टोर से खरीद सकते हैं। यह दो कलर ऑप्शन: सुंदरबन ग्रीन और हिमालयन ब्लू में आता है।

Vivo Y58 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो Y58 के स्पेसिफिकेशन इसे एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं। इसमें 6.72-इंच का LCD पैनल है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसके अंदर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC और Adreno 613 GPU के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo Y58 एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य प्रमुख फीचर्स में IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो/माइक्रोSD) और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट शामिल हैं।

5379487