Vodafone Idea launches Super Hero prepaid plan: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियो में से एक वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत यूजर्स को मध्यरात्रि यानी रात के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को सुपर हीरो प्लान के नाम से पेश किया गया है, जो यूजर्स के लिए एक बहुत अनोखा तोहफा है।
इस प्लान के चलते VI यूजर्स आधे दिन के लिए अनलिमिटेड प्लान का उपयोग कर सकते हैं। यह सुपर हीरो प्लान 365 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
ये भी पढ़ेः- Motorola के इन दो वॉटरप्रूफ फोन को मिला Mocha Mousse कलर: साल 2025 में AI फीचर्स के साथ मिलेगा नया एक्सपीरियंस
इस नए प्लान की प्रमुख विशेषताएं:
Have been busy throughout the week? Stream your favourite shows to unwind, on the weekend with weekend data rollover with Vi Hero UL plans starting at ₹299. T&C apply. pic.twitter.com/o4dm60RDxZ
— Vi Customer Care (@ViCustomerCare) January 2, 2022
- वीकेंड डेटा रोलओवर: यूज़र्स सप्ताह के दिनों में बचा हुआ डेटा वीकेंड के लिए सेव कर सकते हैं।
- डेटा डिलाइट फीचर: इस फीचर के तहत ग्राहक महीने में दो बार 2GB अतिरिक्त डेटा अनलॉक कर सकते हैं।
- उपलब्धता: यह प्लान महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और अन्य प्रमुख सर्कल्स में उपलब्ध है।
- कीमतें: यह प्लान 365 रुपये से शुरू होता है और 2GB या उससे अधिक डेटा वाले रिचार्ज पैक्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
सुपर हीरो प्लान फिलहाल कुछ चुनिंदा टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है।