Logo
Vi Rs 340 Recharge Plan: वोडाफोन आईडिया ने धमाकेदार Rs 340 वाला प्लान पेश किया है। इसके साथ 28 दिनों की वैद्यता समेत 12AM से 6AM तक फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

Vi Rs 340 Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने चुपचाप भारत में एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली डेटा और रोजाना SMS जैसे लाभ मिलते हैं। इस प्लान की खासियत है कि इसमें ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ के अलावा रात में अतिरिक्त डेटा का भी लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, आप इस प्लान के साथ रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ भी उठा सकते हैं।

यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिन्हें रात के समय अधिक डेटा की जरूरत होती है। यदि आप भी ऐसे ही किसी प्रीपेड प्लान को सर्च कर रहे हैं, तो वोडाफोन आईडिया का यह प्लान परफेक्ट साबित होगा। आइए अब इस लेटेस्ट प्लान की कीमत और फायदों के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

ये भी पढ़े-ः 30 घंटे तक चलने वाले LG Xboom Buds TWS लॉन्च: 10mm ग्रैफीन ड्राइवर्स के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

Vi के 340 रुपए वाले प्लान के लाभ
Vi के इस नए प्लान की कीमत भारत में 340 रुपए है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ मिलते हैं। कंपनी के अनुसार, यह हाई-स्पीड इंटरनेट तो देता है, लेकिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा, प्रतिदिन SMS कोटा के लिए 1 रुपये का शुल्क देना होगा। यदि दी गई सीमा समाप्त हो जाती है, तो स्थानीय के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये लागू होंगे। 

खास बात है कि,  Vi ग्राहक उपयोग के लिए 1GB अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, वह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच असीमित इंटरनेट का लाभ भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, Vi 340 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ वीकेंड रोलओवर लाभ भी प्रदान करता है। यह सप्ताह के दिनों से बचाए गए अप्रयुक्त मोबाइल डेटा को स्टोर करके रखता है और इसे सप्ताह के आखिरी में यूज के लिए मौजूदा डेटा  में जोड़ता है।

ये भी पढ़े-ः OnePlus 13T: 24 अप्रैल को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू  

उदाहरण के लिए, जिन ग्राहकों के पास प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है, लेकिन वे किसी निश्चित दिन केवल 500MB डेटा का उपयोग करते हैं, तो उनके इस बचे हुए डेटा को स्टोर करके रखा जाएगा और सप्ताहांत के डेटा बैलेंस में जोड़ा जाएगा। एक अन्य पेशकश डेटा डिलाइट है जो उन्हें अपने दिए गए कोटा के समाप्त होने की स्थिति में अतिरिक्त बैकअप डेटा का दावा करने में सक्षम बनाती है। Vi अपने प्रीपेड रिचार्ज ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ये लाभ प्रदान करता है।

5379487