Voter ID Card: देश में शादियों के माहौल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है। मतदान के लिए 18+ वर्ष की आयु से ऊपर सभी नागरिकों के पास वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। अक्सर इसमें अपडेट के समय काफी दिक्कतें आती है। खासतौर पर उन लोगों को बहुत परेशानी होती है, जिन्हें शादी के बाद अपना नया एड्रेस अपडेट कराना होता है।
लेकिन नए एड्रेस को अपडेट कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना आसान नहीं होता है। आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करने का आसान तरीका बता रहे है। जिसे आजमा कर आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी को अपडेट कर सकते है।
वोटर आईडी अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- पासपोर्ट साइज 2 फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक पासबुक की कॉपी
- यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, टेलीफोन और गैस आदि),
- एज सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- और मौजूदा वोटर आईडी कार्ड की कॉपी
- आप इन सभी डॉक्यूमेंट्स को एक जगह करके इसका पीडीएफ या जपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट कन्वर्ट कर लें। अपडेट के वक्त इन्हीं फॉर्मेट में इन डॉक्यूमेंटस को अपलोड करना होगा।
ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन Voter ID को अपडेट
- वोटर आईडी को अइपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर नीचे की तरफ आपको वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- क्लिक करते ही यहां आपको 8 (Form 8) फॉर्म खुल जाएंग।
- इन 8 टैप के खुलने के बाद आप यहां अपना नाम, राज्य, क्षेत्र, डेट ऑफ बर्थ, नया स्थानीय पता आदि सभी जानकारियों को फिल करें।
- इसके बाद आपको अपनी ऑप्शनल डिटेल्स में ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर को भरना होगा।
- इसके बाद 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की ऑरिजिनल आईडी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- आखिरी में कैप्चा नंबर दर्ज करने के बाद अपनी दी हुई जानकारी को अच्छे से पढ़े और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आईडी अपडेट होने के बाद आपको मेल या मोबाइल पर मैसेज आएगा या फिर आप इसे कुछ दिनों बाद NVSP पोर्टल से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।