WhatsApp message draft feature Rollout: लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने ग्राहकों चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इसका नाम 'message draft' है, जिससे यूजर्स को बिना भेजे गए मैसेज को मैनेज करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने इस फीचर को iOS और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट किया है।
इस फीचर की खास बात है कि यह मेन चैट लिस्ट में अधूरे या बिना सेंड किए मैसेज पर हरे रंग का 'ड्राफ्ट' मार्क दिखाता है, जिससे यूजर्स को अब अधूरे टेक्स्ट को जल्दी से ढूंढने में मदद मिलेगी। कई बार लोग मैसेज को शेयर करते-करते भूल जाते हैं या फिर आधी-अधूरी बात इंफॉर्मेशन के चलते वह बाद में पूरा मैसेज शेयर करने का सोचते है, लेकिन बाद में काफी सारी चैट्स के बीच में उस मैसेज को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। तब उस स्थिति में यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि यह सर्विस बीच में छोड़े गए मैसेज को चैट लिस्ट में सबसे टॉप पर दिखाई देता है। जिससे कॉन्वर्सेशन जारी रखना आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ेः- WhatsApp यूजर्स को राहत: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की व्हाट्सएप प्रतिबंध याचिका, जानें पूरी डिटेल्स
कैसे काम करता है 'मैसेज ड्राफ्ट' फीचर?
व्हाट्सएप का नया ड्राफ्ट इंडिकेटर अधूरे मैसेज को ऑटोमेटिकली हाइलाइट कर देता है, जिससे यूजर बिना किसी परेशानी के उस चैट को जारी रख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जिसे धीर-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।
Conversations Made Easy with WhatsApp! 📱✨ Your unfinished messages are always at the top, so you can jump back in anytime! 🔝💬
— GizNext (@GizNext) November 15, 2024
.
.
.#WhatsApp #newfeature #newupdate #WhatsAppApp #drafts #giznext pic.twitter.com/wlQaUwADQx
मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा करते समय कहा कि ये सर्विस अपने WhatsApp चैनल को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। इसके जरिए उपयोगकर्ता अपनी आखिरी चैट को जिस नंबर पर छोड़ते है, वह उन्हें आसानी से मिल जाती है। इससे पहले यूजर्स को इन चैट्स को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करके ढूंढना पड़ता था।
व्हाट्सएप के अन्य लेटेस्ट फीचर
WhatsApp ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर एक कस्टम फीचर भी शुरू किया है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट नंबर की एक अलग से लिस्ट बना सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स एक साथ अपने सारे पसंदीदा कॉन्टैक्ट को एक जगह रख सकते है, जिससे यूजर को उन्हें ढूंढने में मुश्किल नहीं होगी साथ ही उनका समय भी बचेगा।