Logo
WhatsApp New Feature:पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स के लिए जल्द नया अपडेट आने वाला है। अब आपको चैट फिल्टर फीचर मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स चैट को बेहतर ढंग के मैनेज कर सकेंगे।

WhatsApp New Feature: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp में यूजर्स के लिए जल्द नया अपडेट आने वाला है। अब आपको चैट फिल्टर फीचर मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स चैट को बेहतर ढंग के मैनेज कर सकेंगे। WABetaInfo ने एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।

टेस्टिंग फेज में है फीचर 
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अभी कुछ वेब बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट किया है। आने वाले समय में यह फीचर अन्य वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी कंपनी रोलआउट करेगी। यह अभी बीटा वर्जन 2.2353.59 के टेस्टिंग फेज में है।

चार फिल्टर में दिखेंगे चैट्स
रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स चार फिल्टर - ऑल, अनरीड, कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में चैट्स देख सकेंगे। जब यूजर्स फिल्टर्स में से ऑल को सिलेक्ट करेंगे तो सभी चैट्स दिखाई देंगी। यूजर्स जब अनरीड को सिलेक्ट करेंगे तो वही मैसेज दिखाई देंगे जिन्हें उसने एक बारे भी ओपन नहीं किया है।

WhatsApp Chat Filter Feature Details; Unread, Contacts and Groups | अनरीड  और कॉन्टैक्ट्स सहित चार फिल्टर में दिखेंगी चैट्स, अभी टेस्टिंग फेज में ये  फीचर - Dainik Bhaskar

इसी तरह जब कॉन्टैक्ट्स फिल्टर को सिलेक्ट करेंगे तब वही चैट्स दिखाई देंगी, जिनके नंबर यूजर के स्मार्टफोन में सेव होंगे। इसके साथ ही ग्रुप्स फिल्टर में ग्रुप्स दिखाई देंगे।

हाल ही में वॉट्सऐप में आए चार नए फीचर
हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए चार नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग, लैंडस्केप मोड, वीडियो मैसेज और वॉइस-चैट फीचर फीचर शामिल है। 

5379487